संदेश

Space News लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बौना ग्रह सेरेस पर मिला खारे जल का भंडार।

चित्र
    हाल ही में ताजे रिसर्च के मुताबिक 10 अगस्त 2020 को NASA के तरफ से एक आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार बौने ग्रह सेरेस पर खारे पानी का Underground भंडार मिला है जो कि बौने ग्रह(Dwarf Planet) सेरेस की सतह से 40 किलोमीटर नीचे है।     यह जानकारी  NASA   द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यान DAWN SPACECRAFT   द्वारा Occator Crator के महज 35 कम उचाई से लिए गए सर्वे के DATA के वैज्ञानिक निष्कर्ष  से प्राप्त हुई ।  क्या है डॉन स्पेसक्राफ्ट (DAWN SPACECRAFT)? डॉन स्पेसक्राफ्ट को NASA ने अपने एक विजनरी मिशन के लिए भेजा था। इस स्पेसक्राफ्ट को 27 सितंबर 2007 को मुख्यता Vesta (वेस्टा ) और Ceres( सेरेस) के अध्ययन के लिए भेजा गया था  जो कि मेन एस्टेरॉयड बेल्ट में सूर्य की परिक्रमा करते हैं।   यह Spacecraft 2015 में सेरेस पहुंचा था। तथा 1 नवंबर  2018 को रिटायर कर दिया गया था लेकिन यह अभी भी अनियंत्रित अवस्था में टारगेट 2 पर  काम कर रहा है। नीचे दिए फोटो में  आप इसे देख सकते है   सेरेस है क्या?...