संदेश

Astronomy venus phosphine gas solar system earth शुक्र पर जीवन शुक्र ग्रह हिंदी spaceHindiMe life on venus लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शुक्र (Venus) पर दिख रही है जीवन की ठोस संभावना।

चित्र
  शुक्र ग्रह (Venus) पर दिख रही है जीवन की ठोस संभावना     यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन ये सच है। हाल ही में Nature Astronomy   में प्रकाशित   एक रिपोर्ट(14 Sep 20) के अनुसार शुक्र के वायुमंडल के बादलों में फ़ास्फीन गैस (PH 3 )के अणु पाए गए है। शुक्र का गहन अध्ययन बहुत पहिले से किया जा रहा है, परन्तु इस बार के रेडियो टेलीस्कोप से मिली जानकारी के अनुसार शुक्र की सतह पर फास्फिन मोलेक्यूल की स्पेक्ट्रम सिग्नेचर का पता लगाया गया है।   कैसे पता लगाया गया जीवन का पता ? वेल्स कार्डिफ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता और अंतरिक्ष वैज्ञानिक जेम्स ग्रीव्स और उनके सह कर्मी वैज्ञानिकों ने हवाई के मौना केआ में स्थित ऑब्जर्वेटरी के टेलिस्कोप The James Clerk Maxwell Telescope(JCMT)   तथा चिली में स्थित Atacama Large Millimetre/submillimetre Array ( ALMA ) टेलीस्कोप द्वारा शुक्र पर  निगरानी  रखे हुए थे। इसी दौरान उन्हें शुक्र ग्रह के ऊपरी वायुमंडल में फस्फीन गैस के मोलेक्युल के स्पेक्ट्रम सिग्नेचर का पता चला। जिससे ये ठोस संभावित है कि व...